आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। सीएम पद की शपथ लेने के बाद रामलीला मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए वह मोदीजी का आशीर्वाद चाहते हैं उसी के साथ उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और वह सबके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।
सीएम केजरीवाल ने रामलीला मैदान में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के समय खूब राजनीति हुई। उन्होंने कहा कि उस दौरान उनके विरोधियों ने उन्हें जो कुछ भी कहा वह उसके लिए उनको माफ करते हैं।