मार्बल नगरी किशनगंढ/01/12/2019
मार्बल नगरी किशनगढ़ में रविवार को खंडेलवाल परिवार (फ्रेश कॉर्नर) के सौजन्य से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की भव्य कलश व शोभायात्रा निकाली गई। भव्य कलश यात्रा की शुरुआत प्रातः 10 बजे श्री राधा सर्वेश्वर मंदिर से की गई। शोभायात्रा में सबसे आगे ध्वज सवार घोड़े पर धर्म पताका अपने हाथ में लेकर चल रहे थे । उसके पीछे राधाकृष्ण की नयनाभिराम झांकी सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी तत्पश्चात हजारों की संख्या में मंगलमय कलश लेकर चल रही महिलाओं के मंगलगीत वातावरण में सभी को धार्मिकता से ओतप्रोत कर रहे थे ।तत्पश्चात श्री राधा सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में श्रद्धालु महिला-पुरुषों की टोली श्री राधे श्री राधे व भगवत तेरा ही सहारा है के भजनों की सुमधुर ध्वनि से सभी को झुमा रहे थे । कलश शोभायात्रा में आकर्षक सुसज्जित बग्गी में अनंत विभूषित निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्यामाशरण देवाचार्य श्रीजी महाराज सभी को मार्ग में अपना आशीर्वाद दे रहे थे।भव्य कलश शोभायात्रा ढोल धमाकों व गाजे-बाजे के साथ अजमेर रोड श्री राधा सर्वेश्वर मंदिर से शुरू होकर गोपाल बिल्डिंग, पहाड़िया चौराहा, कटला बाजार पुरानी मिल होती हुई क्रिस्टल पार्क चौराहे पर पहुंची। पूरे रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालु पुष्प वर्षा व शीतल जल से शोभा यात्रा का स्वागत करते दिखाई दे रहे थे। शोभायात्रा के क्रिस्टल पार्क पहुंचने पर श्री राधे श्री राधे के विशाल जयघोष के बीच अनंत विभूषित निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्यामाशरण देवाचार्य महाराज ने सुसज्जित बग्गी से नीचे उतर कर कथा स्थल सूरज देवी पाटनी सभागार की तरफ विशाल जनसमूह के साथ प्रस्थान किया साथ में खंडेलवाल परिवार के गोपालकृष्ण खंडेलवाल, मोहित खंडेलवाल, मनीष कुमार खंडेलवाल सहित परिजनों ने श्रीमद् भागवत ग्रंथ को अपने मस्तक पर धारण कर रखा था। विशाल कलश शोभायात्रा में अजमेर सांसद भगीरथ चौधरी, किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, नगर परिषद सभापति सीताराम साहू, उपसभापति राजकुमार बाहेती, युवा भाजपा नेता डॉ.विकास चौधरी, समाज सेवी प्रकाश राठी, राधामोहन सारड़ा, ओमप्रकाश राठी, भगवान बाहेती, सुरेश सारड़ा, सेवादल कांग्रेस के रतन भाया, हमीदा बानो, पार्षद राकेश शर्मा व मोहम्मद रफीक सहित विशाल जनसमूह के साथ देवाचार्य श्री श्यामाशरण महाराज क्रिस्टल पार्क सिनेमा के सामने सूरज देवी पाटनी सभागार पहुंचे जहां मौजूद भक्तों ने उनका और खंडेलवाल परिवार का भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात सूरज देवी पाटनी सभागार में निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्यामाचरण देवाचार्य महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन की कथा का अपने मुखारविंद से श्रद्धालुओं को रसवर्षण कराया।